Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
calendar_monthPublished on 20 Jun, 2023
autorenewUpdated on 4 Jan, 2025
visibility57170 Views
nest_clock_farsight_analog5 min Read
Written by Care Health Insurance
favorite5Likes
अमेरिका बहुत ही बड़ा व खूबसूरत देश है, जहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह है। इसकी खूबसूरती पूरी दुनिया में जानी जाती है। वैसे तो अमेरिका जाने के लिए कई उद्देश्य हो सकते हैं, जैसे- कोई घूमने जाता है, कोई जॉब करने जाता है, कोई बिजनेस मीटिंग के लिए जाता है, इत्यादि। लेकिन क्या आप जानते हैं,अमेरिका जाने के लिए वीजा कैसे मिलेगा, अमेरिका वीजा के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, वीजा फीस कितनी है, इत्यादि। चलिए विस्तार से जानते हैं, अमेरिका वीजा-पासपोर्ट से जुड़ी कुछ मुख्य बातें।
किसी भी बाहरी देशों में जाने के लिए दो चीजों की जरूरत होती है, पासपोर्ट और वीजा। पासपोर्ट आप अपने देश से बनवाते हैं लेकिन वीजा आपको उस देश से बनवाना होता है, जहां आपको जाना है। ज्यादातर बाहरी देशों में जाने के लिए उस देश का वीजा होना बहुत जरूरी है। बाहरी देशों में बीना वीजा आपको यात्रा करने की अनुमती नहीं मिलती है।
मतलब, वीजा एक तरह से परमिशन होता है, जो दूसरे देशों में प्रवेश के लिए जरूरी है। यदि हम बात करें अमेरिका की तो अमेरिका जाने के लिए आपके पास अमेरिका का वीजा होना बहुत जरूरी है। वीजा एक ऐसा ऐसा प्रमाण होता है, जो आपको दूसरे देशों में, एक निश्चित समय के लिए जाने की अनुमती देता है, जैसे- यदि आप घूमने जा रहे हैं तो आपको टूर्रिस्ट वीजा मिलता है, जिसकी अवधी 7-8 दिन की होती है, यदि बिजनेस-जॉब के लिए जा रहे हैं तो यह अवधि 1 माह से 10 साल तक हो सकती है, इत्यादि।
वीजा मुख्य रूप से दो तरह का होता है, पहला इमिग्रेंट वीजा और दूसरा नॉन-इमिग्रेंट वीजा।
इमिग्रेंट वीजा - यदि आप विदेश जाकर वहीं जीवनभर रहना चाहते हैं, तो उसके लिए इमिग्रेंट वीजा की जरूरत होती है, जिसे प्रवासी वीजा भी कहते हैं।
नॉन-इमिग्रेंट वीजा - यदि आप लंबे समय के लिए विदेश जा रहे हैं और वापस आना है, तो उसके लिए नॉन-इमिग्रेंट वीजा की जरूरत होती है।
इसके अलावा वीजा और भी कई प्रकार के होते है, जो निम्नलिखित है:-
अमेरिका वीजा के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट चाहिए:-
महत्वपूर्ण सूचना: यदि आप अमेरिकी छात्र वीजा के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको यह जांचना होगा कि जिस विश्वविद्यालय में आपने दाखिला लिया है, वहां अनिवार्य student international travel insurance की अनिवार्य आवश्यकता है या नहीं। इसके अलावा, छात्र यात्रा बीमा चुनते समय, यह पुष्टि करने के लिए हमेशा विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं की जांच करें कि आपका Indian travel insurance सभी पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करता है।
क्या आप जानते हैं, अमेरिका का वीजा कितने का है? किसी भी देश के लिए वीजा अप्लाई करने के लिए वीजा शुल्क का भुगतान करना होता है। वर्तमान समय में अमेरिका के लिए वीजा शुल्क $160 है। लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए जाने के बाद अमेरिका जाने वालों के लिए नई वीजा प्रणाली में यह शुल्क 17,जून,2023 से $185 हो जाएगा। इसी प्रकार, यह अस्थायी श्रमिकों (H, L, O, P, Q, और R श्रेणियां) $190 से बढ़कर $205 हो जाएंगी। 17 जून, 2023 से पहले अपने वीजा आवेदन के लिए भुगतान करने वाले आवेदकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सारांश:- विश्व प्रसिद्ध अमेरिका की खुबसुरती लगभग सभी को भाती है, जहां घुमने और काम करने के दायरे बहुत बड़े स्तर पर मौजूद है। लेकिन यहां जाना इतना आसान भी नहीं है और ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। यदि आपके पास पासपोर्ट उपलब्ध है तो आप वीजा ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से बना सकते हैं। आप अमेरिकी एम्बेसी के ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अपने वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जहां आपको अपने और अपने यात्रा से जुड़े कई प्रशनों का उत्तर दर्ज करना होगा और वीजा शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन वीजा अप्लाई कैसे करें, यह लेख के उपरोक्त भागों में बताया गया है।
साथ ही आपको वीजा अप्लाई करने से पहले जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी तैयार रखने हैं, जैसे- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, लोकल पुलिस रिपोर्ट, पासपोर्ट साइज फोटो, इत्यादि। एक बात और जो की यात्रा के दौरान सभी को ध्यान रखना चाहिए, खास कर विदेश यात्रा के लिए, कि यात्रा से पहले आप यात्रा बीमा यानी ट्रेवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) जरूर करा लें। क्योंकि ट्रेवल इंश्योरेंस आपको बाहरी देशों में कई सुविधाएं देने के साथ परेशानियों से बाहर निकालता है।
यह आपके फ्लाइट मिस होने से लेकर समान चोरी होने तक और पोसपोर्ट खोने से लेकर मेडिकल इमरजेंसी तक, सभी परिस्थितियों में यह आपका खास ख्याल रखता है। आप केयर हेल्थ इंश्योरेंस(Top health insurance plans) के यूएसए ट्रैवल इंश्योरेंस (USA Travel Insurance) को अपने ट्रीप के अनुसार खरीद सकते हैं, जो आपके सभी यात्रा जोखिमों को कवर करता है, ताकि आप अपनी यात्रा को सही मायने में सुरक्षित कर सके और टेंशन फ्री घूम सके। यहां आप अपनी उचित सम इंश्योर्ड का चुाव कर प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: ट्रैवल इंश्योरेंस के प्लान की सुविधाएँ, लाभ और कवरेज भिन्न हो सकते हैं। कृपया सेल्स प्रोस्पेक्टस, ब्रोशर, नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
List of 10 Countries Where the Indian Rupee is Stronger Munmi Sharma in Travel Insurance Articles
इंडिया से दुबई जाने का खर्चा क्या है? जानें, वीजा से जुड़ी जरूरी बातें Munmi Sharma in Travel Tips
How to Find File Number in Passport - A Step-by-Step Guide Munmi Sharma in Passport
What Is Non-ECR Category In Passport? How to Apply in 4 Easy Steps? Munmi Sharma in Passport
New Year, New Adventures: Kickstart Your Travel Resolutions with Confidence Care Health Insurance in Travel Tips
Winter Wonderland: Top Destinations for a Magical Christmas Getaway Care Health Insurance in Travel Tips
Protecting Your Internship Abroad: A Guide to Travel Insurance for Students Care Health Insurance in Student
Currency Exchange in Europe: A Handy Guide Care Health Insurance in Travel Tips
keyboard_arrow_down Health Insurance Articles
open_in_newkeyboard_arrow_down Travel Insurance Articles
open_in_new