Care Insurance

भारत में कैंसर रोगियों के लिए सरकारी योजनाएं

  • calendar_monthPublished on 11 Oct, 2024

    autorenewUpdated on 18 Dec, 2024

  • visibility1416 Views

    nest_clock_farsight_analog3 min Read

भारत को दुनिया का “कैंसर कैपिटल” कहा जाने लगा है। वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर पेश एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत को दुनिया का कैंसर कैपिटल कहा गया है। विश्व स्तर पर मौत के प्रमुख कारणों में से एक है “कैंसर”। हर साल लाखों लोगों में कैंसर के लक्षणों का निदान किया जाता है और कई मौतें भी होती है। कैंसर के बढ़ते मामलों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है है कि 2050 तक कैंसर के आंकणों में भारी इजाफा हो सकता है। लंग कैंसर, ब्लड कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, ब्रेन कैंसर, स्किन कैंसर का आंकड़ा पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। आइए जानते हैं, कैंसर क्या है, इसके लक्षण और भारत में कैंसर रोगियों के लिए सरकारी योजनाएं, इत्यादि।

कैंसर क्या है?

शरीर में कोशिकाओं का असामान्य रूप से बढ़ना और विभाजित होना कैंसर कहलाता है। शरीर में लोखों-करोड़ों कोशिकाएं है और यह आवश्यकतानुसार बढ़ती और विभाजित होती हैं, फिर इनका उम्र बढ़ने और क्षतिग्रस्त होने के साथ यह मर भी जाती है और उनकी जगह नई कोशिकाओं का जन्म होता है। लेकिन कैंसर होने की स्थिती में यह कोशिकाएं मरती नहीं है और अनावश्यक नई कोशिकाओं का निर्माण होते रहता है। यह आगे चल कर ट्यूमर का रूप ले लेती है या कैंसर में बदल जाती है। ज्यादातर कैंसर ट्यूमर होते हैं लेकिन हर कैंसर ट्यूमर नहीं होता है। 

कैंसर के लक्षण क्या है?

सभी कैंसर के लक्षण एक-दूसरे से भिन्न होते हैं। कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण निम्नलिखित हैं:-

  • अचानक वजन घटना
  • त्वचा में गांठ बनना 
  • थकान ज्यादा महसूस होना
  • त्वचा के रंग में बदलाव होना
  • तीव्र दर्द का अनुभव होना
  • ब्लैडर फंक्शन और बाउल मूवमेंट में बदलाव होना
  • खून की कमी (एनीमिया)
  • लिम्फ नोड्स में सूजन होना

कैंसर का इलाज क्या है? 

कोई भी डॉक्टर कैंसर का इलाज उसके स्थान, प्रकार और अवस्था के आधार पर करता है। इसके निम्नलिखित इलाज है:-

  • कीमोथेरेपी
  • रेडिएशन थेरेपी
  • हार्मोन थेरेपी
  • इम्यूनोथेरेपी
  • सर्जरी

कैंसर इलाज के लिए सरकारी योजनाएं कौन-सी है?

कैंसर एक घातक बीमारी है जिसका इलाज करवाने में लोगों की जमा पूंजी खत्म हो जाती है और कर्ज लेने पड़ सकते हैं। इसके इलाज के लिए कुछ सरकारी योजनाएं चलाई जाती है, जो निम्नलिखित है:-

स्वास्थ्य मंत्री के विवेकाधीन अनुदान

कैंसर रोगियों के लिए स्वास्थ्य मंत्री के विवेकाधीन अनुदान सरकारी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत कैंसर रोगियों के उपचार के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। पीआईबी द्वारा जारी बयान के मुताबिक सरकार के इस योजना के अंतर्गत कैंसर रोगियों को अधिक्तम 1 लाख 25 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। वो भी उन्हें जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 25 हजार से ज्यादा नहीं है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) योजना या आयुष्मान भारत योजना (एबी-पीएमजेएवाई योजना)

आयुष्मान भारत योजना, जिसे अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह की स्वास्थ्य योजना है जिसमें लाभार्थियों को मुफ्त इलाज कराने की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना में चिकित्सा इलाज, अस्पताल में भर्ती होने के इलाज के साथ बीमारियों के सभी खर्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। कैंसर के अलावा भी इस योजना में अन्य गंभीर बीमारियों के लिए गरीब परिवारों को इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। 

राज्य बीमारी सहायता कोष (एसआईएएफ)

राज्य बीमारी सहायता कोष योजना मुख्य रूप से विशिष्ट राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ही सेवाएं प्रदान करती है। इस योजना में कैंसर रोगियों के लिए 1 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। सिर्फ कुछ रोज्यों के नागरिक ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम(सीजीएचएस)

यह एक ऐसी योजना है जो कार्यरत और रिटायर्ड केंद्रिय सरकारी कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए लागू होता है। सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत मौजूद अस्पतालों या इसके अलावा किसी भी अस्पतालों में कैंसर रोगियों का इलाज कराया जा सकता है।

सारांश :-

कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो शरीर में कोशिकाओं के असामान्य रूप से बढ़ने के कारण होती है। कैंसर के लक्षण एक दूसरे में अलग-अलग हो सकते हैं। इसके सामान्य लक्षणों में अचानक वजन घटना, गांठ बनना, थकान, बाउल मूवमेंट में बदलाव, एनीमिया, इत्यादि है। कैंसर का इलाज सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, हार्मोन थेरेपी के माध्यम से किया जा सकता है। भारत सरकार भी उन लोगों के लिए सरकारी योजनाएं चलाती है जो कैंसर का इलाज कराने में सक्षम नहीं है।

कैंसर इलाज के लिए सरकारी योजनाएं हैं, स्वास्थ्य मंत्री के विवेकाधीन अनुदान, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, राज्य बीमारी सहायता कोष, सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम, इत्यादि। लेकिन एक बात यह भी जानना बहुत जरूरी है कि, इसका इलाज इतना आसान नहीं है, इसके इलाज में आपकी जेब पूरी तरह से खाली भी हो सकती है। 

ऐसे में कैंसर जैसे रोग के लिए आप स्वास्थ्य बीमा करा सकते हैं। आप केयर हेल्थ के कैंसर इंश्योरेंस प्लान (Cancer Insurance Plan) को ले सकते हैं, जहां आपको एक करोड़ तक की कवरेज प्रदान की जाती है। यहां आप प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन के साथ रेडियो थेरेपी, कीमोथेरेपी जैसी कई और स्वास्थय सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं। 

>> जाने: कैंसर क्या है? देखें कैंसर के स्टेज, लक्षण और इलाज

डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही चिकित्सीय सलाह के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।

Articles by Category

  • Need Assistance? We Will Help!

Loading...