Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 6 Mar, 2025
Updated on 8 Apr, 2025
313 Views
4 min Read
Written by Vipul Tiwary
1Like
एक्जिमा एक तरह की त्वचा की बीमारी है, जिसमें त्वचा पर खुजली, खुरदरापन, सूजन, दरारें इत्यादि जैसी समस्याएं हो जाती है। कभी-कभी एक्जिमा फफोले भी पैदा कर सकते हैं और कुछ लोगों में छाले भी हो जाते हैं। “एटोपिक डर्मेटाइटिस” एक्जिमा का एक प्रकार है जो सबसे आम होता है। एटोपिक मतलब प्रतिक्षा प्रणाली की वजह से होने वाली समस्याएं होती है, जैसे, एटोपिक डर्मेटाइटिस, हे फीवर, अस्थमा है। समय के साथ जैसे-जैसे उम्र बढ़ता है एक्जिमा अपने आप ठीक हो सकता है नहीं तो जीवन भर रह सकता है। आइए जानते हैं, एक्जिमा क्या है, इसके लक्षण क्या है, एक्जिमा के कारण और उपचार, एक्जिमा से बचाव के उपाय क्या हैं, इत्यादि।
सभी प्रकार के एक्जिमा के अपने अलग-अलग लक्षण और ट्रिगर प्वाइंट होते हैं। एक्जिमा के प्रकार निम्नलिखित है:-
एक्जिमा शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है। यह एकदम से बढ़ भी सकता है और ठीक भी हो सकता है और वापस हो सकता है। एक्जिमा के लक्षण निम्नलिखित है:-
एक्जिमा या पैर में एक्जिमा का इलाज कई तरह से किया जा सकता है। एक्जिमा का घरेलू इलाज निम्नलिखि है:-
>>जाने: सूजन या एडिमा के लक्षण, कारण और इलाज
एक्जिमा त्वचा से जुड़ी एक समस्या है, जिसमें त्वचा पर खुजली, सूजन, खुरदरापन इत्यादि जैसी समस्याएं हो सकती है। इसमें कभी-कभी फफोले और छाले भी हो जाते हैं। एक्जिमा का सटिक कारण अभी पता नहीं चला है, इसके कुछ सामान्य कारणों मेंअनुवांशिक, वातावरणीय या पर्यावरणीय कारणों से हो सकता है। बैक्टीरियल इंफेक्शन, एलर्जी, साबुन और डिटर्जेंट, हार्मोनल बदलाव इसके कारण हो सकते हैं। एक्जिमा कई प्रकार के होते हैं, जिसे विस्तार पूर्वक उपरोक्त भागों में बताया गया है। इसके लक्षण में बहुत खुजली होना, लाल चकत्ते, फुंसियों का बनना, पपड़ीदार त्वचा, भूरे, लाल या ग्रे रंग का पैच इत्यादि है।
यह समय के साथ अपने आप ठीक हो सकता है, नहीं तो जीवन भर भी रह सकता है। इसे घरेलू इलजा के द्वारा भी ठीक किया जा सकता है, जैसे- नीम, तुलसी, शहद, नारियल तेल, एलोवेरा इत्यादि से एक्जिमा को कम या ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा यदि हम बात करें तो खराब जीवनशैली और खराब खान-पान की आदते भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकती है, साथ ही यह कई और गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। ऐसे में गंभीर बीमारियों के लिए जरूरी है स्वास्थ्य बीमा।
स्वास्थ्य बीमा आपको गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है जहां आप अच्छे अस्पताल में अपने बीमारी का आसानी से इलाज करा सकते हैं। स्वास्थ्य बीमा होने की वजह से आपको इलाज के खर्चों की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती है और पूरा ध्यान रिकवरी पर होता है। आप केयर हेल्थ के सामान्य स्वास्थ्य बीमा प्लान (Health Insurance Plan) को खरीद सकते हैं, इसमें आपको वार्षिक स्वास्थ्य जांच से लेकर प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन, एंबुलेंस कवर जैसी कई स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। साथ ही इसके बहुत बड़े क्षेत्र में नेटवर्क हॉस्पिटल रेंज हैं, जहां आप कैशलेस की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही चिकित्सीय सलाह के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Care Health Insurance in Health & Wellness
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Care Health Insurance in Diseases
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Care Health Insurance in Diseases
प्लेटलेट्स की कमी के लक्षण, कारण और इलाज क्या है Care Health Insurance in Diseases
What is Endocrinology? Hormones, Disorders & Treatment Care Health Insurance in Diseases
Do People with Mental Illness Have Less Heart Disease? Care Health Insurance in Diseases
Guillain-Barré Syndrome (GBS): Causes, Symptoms and Treatment Care Health Insurance in Diseases
Everything You Need to Know About Urinary Bladder Care Health Insurance in Diseases