Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 20 Feb, 2020
Updated on 9 Apr, 2025
90418 Views
3 min Read
Written by Care Health Insurance
9Likes
यह बहुत आम बात है कि हम अपने फेफड़े के बारे में तब तक नहीं सोचते जब तक की सांस की बीमारी का पता नहीं चलता है। हालांकि, ये उन महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, जो हमें जीवित रखते हैं। इसलिए, साँस की बीमारी (श्वसन रोग) से बचने के लिए फेफड़ों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए।
श्वसन रोग में फेफड़ो का कैंसर, अस्थमा, और सीओपीडी जैसी गंभीर बीमारियों से बचना मुश्किल है। लेकिन, जीवनशैली, हेल्दी खान-पान, दिनचर्या में कुछ बदलाव और स्वास्थ्य बीमा आपको सामान्य जीवन जीने में मदद कर सकते हैं। यदि आप भी फेफड़ों के किसी भी रोग से त्रस्त हैं तो इन महत्वपूर्ण बातों पर अमल कर अपनी ज़िंदगी को आसान बना सकते हैं। लेकिन आइए इससे पहले जानते हैं, क्या होती हैं साँस की बीमारी(श्वसन रोग) और इसके लक्षण?
क्या आप जानते हैं, सांस की बीमारी क्यों होती है? जब आपके श्वसन पथ यानी- एल्वियोली, ब्रोंची, ट्रेकिआ, ब्रोंकिओल्स और श्वास की तंत्रिकाओं और मांसपेशियों में विभिन्न प्रकार की रोगजनक स्थितियां हो जाती हैं, तब ये श्वसन तंत्र को प्रभावित करती हैं जिससे श्वसन रोग होता है। श्वसन रोग(सांस रोग) आपके ऊपरी और निचले श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। यह साइनस से शुरू होकर आपके वोकल कॉर्ड्स और फेफड़ों को प्रभावित करता है। फेफड़े का कैंसर, अस्थमा, टीबी, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज(COPD), वातस्फीति, ब्रोंकाइटिस, पुल्मनरी फाइब्रोसिस और सारकॉइडोसिस साँस की प्रमुख बीमारियाँ हैं।
सांस संबंधित रोगियों में कई तरह के लक्षण पाए जाते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं:
सांस की बीमारी में निम्नलिखित चीजें खाना चाहिए:-
श्वसन रोग(सांस संबंधी रोगों) की रोकथाम के लिए निम्नलिखित बातों का खास ख्याल रखें:-
रोकथाम इलाज से हमेशा बेहतर होता है। समय से किए गये बचाव से गंभीर श्वसन रोग को रोका जा सकता है। आज के समय में चिकित्सा क्षेत्र में विकास ने इलाज के खर्चों को काफी महंगा बना दिया है। किसी भी गंभीर रोग का इलाज कराने में परिवार वीत्तिय बोझ से घिर जाता है। ऐसे समय के लिए स्वास्थ्य बीमा लेना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
केयर हेल्थ इंश्योरेंस आपको और आपके परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा(family health policy) उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। इसके स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में आपको कम प्रीमियम के साथ अधिकतम कवरेज मिलती है। ये हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) आपकी बीमारियों के उपचार लागतों को कवर करती है, ताकि आपको अपनी सेविंग्स को अपने इलाज के लिए ना खर्च करना पड़े। साथ ही, आप बेहतर इलाज प्राप्त कर अपने और अपनो के जीवन को नयी आशाएँ दे सकें।
>>जाने: कैसे चुने सांस की बीमारी के लिए सही स्वास्थ्य बीमा?
डिस्क्लेमर: सांस संबंधी रोगों के लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श करें। इंश्योरेंस पॉलिसी के दावों की पूर्ति पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन है।
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Care Health Insurance in Health & Wellness
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Care Health Insurance in Diseases
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Care Health Insurance in Diseases
प्लेटलेट्स की कमी के लक्षण, कारण और इलाज क्या है Care Health Insurance in Diseases
Seven Benefits of Good Posture You Must Know Care Health Insurance in Health & Wellness
A Guide to Ozone Therapy: Benefits, Risks & Cost Care Health Insurance in Health & Wellness
Gripe Water for Babies: Know the Dosage, Benefits and Side Effects Care Health Insurance in Child Care
World Chagas Disease Day: Understanding Global Health Impact of Kissing Bugs Care Health Insurance in Awareness Days