Care Insurance
  • calendar_monthPublished on 15 Sep, 2020

    autorenewUpdated on 6 Feb, 2024

  • visibility2667 Views

    nest_clock_farsight_analog3 min Read

डेंगू बुखार एक वायरल संक्रमण के कारण होता है और एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है। मानसून का मौसम एक ऐसा समय होता है जब लोगों को गर्मी से राहत मिलती है। लेकिन, यह वह समय भी है, जब लोगों को डेंगू का खतरा अधिक होता है। इसलिए, बरसात के महीनों में अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। आइए जानते हैं, डेंगू कैसे होता है, इसके लक्षण क्या हैं , डेंगू का इलाज, इत्यादि। 

डेंगू क्या है?

क्या आप जानते हैं, डेंगू किस मच्छर के काटने से होता है? डेंगू एक मच्छर जनित वायरल संक्रमण या बीमारी है, जो डेंगू मच्छर के काटने से फैलता है। यह बीमारी दुनिया के लाखों लोगों को प्रभावित करती है। इसे हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जानते हैं। डेंगू में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, आदि जैसी कई समस्याएं होती है। हांलाकि, ये वायरस 10 दिन से ज्यादा जीवित नहीं रहते हैं, लेकिन यदि गंभीर रूप ले लेते हैं तो पीड़ित व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। बीमारी का जल्द पता लगने से डेंगू के उपचार में, समय पर देखभाल करने में मदद मिलती है। इसलिए, जब डेंगू के खिलाफ सुरक्षा की बात आती है, तो लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

डेंगू के लक्षण

डेंगू से संक्रमित व्यक्ति नीचे दिए गए लक्षणों को दर्शाता है: 

  • तेज़ बुखार
  • ठंड लगना
  • जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
  • आँखों के पीछे दर्द
  • थकान
  • ऐंठन
  • त्वचा पर लाल चकत्ते
  • मतली और उल्टी
  • मसूड़ों से खून आना

एक संक्रमित व्यक्ति में ये लक्षण 2 से 7 दिनों तक रह सकते हैं। कभी-कभी, किसी व्यक्ति में फ्लू जैसे हल्के लक्षण हो सकते हैं। गंभीर मामलों में, इसका परिणाम डेंगू रक्तस्रावी बुखार हो सकता है। इससे डेंगू शॉक सिंड्रोम हो सकता है, जिसमें बड़े पैमाने पर रक्तस्राव, ब्लड प्रेशर में गिरावट और यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।

डेंगू से बचाव कैसे करें ?

बरसात के महीनों में उचित सुरक्षा उपायों के महत्व को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। जिन लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है उन्हें अधिक जोखिम का सामना करना पड़ता है। अभी, डेंगू की रोकथाम के उपाय के लिए कोई विशिष्ट टीका नहीं है। अपने आप को मच्छरों से बचाना आवश्यक है और इस बीमारी को रोकने के सबसे अच्छे तरीके नीचे दिए गए हैं।

डेंगू से बचाव के लिए घरेलू उपचार दिए गए हैं, जिन्हें आप अपना सकते हैं:

  • मच्छरों को दूर रखने के लिए मच्छर भगाने वाले रिपेलेंट, क्रीम, कॉइल और स्प्रे का इस्तेमाल करें।
  • बाहर जाते समय, पूरी बाजू की शर्ट और पूरी पैंट पहनें।
  • खिड़की और दरवाजों को सुरक्षित करें या यदि आवश्यक हो तो मच्छरदानी का उपयोग करें।
  • यदि संभव हो तो एयर कंडीशनिंग घर के अंदर इस्तेमाल करें।
  • पानी को अपने घर के पास इकट्ठा न होने दें।
  • कूलर, प्लांटर्स, स्टोरेज और पालतू जानवरों के कटोरे में बार-बार पानी बदलते रहें।
  • बारिश के पानी में न खेलें।
  • किचन में खाद्य पदार्थों को ढंक कर रखें।
  • बाहर का खाना न खाएं।
  • अपने हाथों को 20 सेकंड के लिए नियमित रूप से धोएं, विशेष रूप से भोजन से पहले।
  • छींकने या खांसने के दौरान अपना मुंह और नाक ढक लें।
  • हर कुछ घंटों में गर्म पानी पिएं।

डेंगू का इलाज 

डेंगू के लिए कोई विशेष दवा या सटिक इलाज उपलब्ध नहीं है। यदि आपको डेंगू से जुड़े कोई भी लक्षण हैं, तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए। डॉक्टर इसके लक्षणों को कम करने की दवा देते हैं। ऐसे समय में आप आराम करें और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें, क्योंकि डेंगू के जल्दी ठीक होने के लिए आराम और शरीर का हाइड्रेट होना बहुत जरूरी है। इसमें आपको पानी या इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा करना चाहिए।

डेंगू के उपचार की लागत ज्यादा हो सकती है। इसको देखते हुए, आपके पास अपनी बचत की सुरक्षा के लिए एक हेल्थ प्लान होना चाहिए।

ऐसे समय में वित्त संबंधी परेशानियों से बचने के लिए, हेल्थ इंश्योरेंस का होना महत्वपूर्ण है। केयर हेल्थ इंश्योरेंस आपको फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस (Family Health Insurance) ’प्रदान करता है, जो एक पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है। यह आपको और आपके परिवार के लिए कैशलेस उपचार, एम्बुलेंस कवर, और कर लाभ जैसे कई लाभ प्रदान करता है।

>>जानिए: कैसे करें सही मेडिक्लेम पॉलिसी का चुनाव?

डिस्क्लेमर: डेंगू से जुड़े किसी भी लक्षण का पता चलने पर डॉक्टर से तुरंत परामर्श करें। प्लान के दावों की पूर्ति पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन है।

Articles by Category

  • Need Assistance? We Will Help!

Loading...