Care Insurance

सर्जरी के बाद आंखों की देखभाल कैसे करें?

  • calendar_monthPublished on 8 Apr, 2024

    autorenewUpdated on 13 Feb, 2025

  • visibility5100 Views

    nest_clock_farsight_analog4 min Read

आज के समय में ज्यादातर लोग अपने आंखों की समस्याओं से परेशान रहते हैं। कोई आंखों की छोटी समस्या से परेशान है तो कोई आंखों की बड़ी समस्या से परेशान है। यदि आंखों की कोई सामान्य समस्या है या छोटी समस्या है तो यह आई ड्रॉप या मेडिसिन के माध्यम से ठीक हो सकता हैं, लेकिन यदि कोई गंभीर समस्या है तो सर्जरी/ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ सकती है। आंखों में कई तरह की समस्या हो सकती है, जैसे- मोतियाबिंद, डायबिटिक रेटिनोपैथी, ग्लूकोमा, इत्यादि ऐसे में डॉक्टर आंखों की सर्जरी कराने के लिए बोल सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी को नजदीक दृष्टि दोष या दूर दृष्टि दोष है तो ऐसी स्थिती में भी सर्जरी की सलाह दी जा सकती है। सर्जरी के बाद सलाह दी जाती है कि आंखों को चोट वैगेरह से बचाकर रखें या आंखों में पानी न जाने दें, चश्मा लगाएं, इत्यादि। आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आंखों की सर्जरी होने के बाद किस तरह की सावधानियां बरतें, किन बातों का ख्याल रखें, आदि। 

आंख के ऑपरेशन के बाद क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए?

आंख एक नाजुक अंग है, इसकी सर्जरी के बाद निम्नलिखित बातों का ख्याल रखें:-

आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद धुंधला दिखना, आंख से पानी आना, तेज प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, इत्यादि जैसी परेशानियों को झेलना पड़ सकता है। इन परेशानियों से बचने के लिए सर्जरी के बाद डॉक्टर द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। आंखों की सर्जरी बीमारी के आधार पर अलग-अलग हो सकती है और किसी भी तरह के सर्जरी होने के बाद, आंखों को चोटिल होने या संक्रमित होने से बचाने के लिए निम्लिखित सावधानियों को बरतना चाहिए:- 

आंखों को हाथ से रगड़ने से बचें - आँख के ऑपरेशन के बाद सावधानियां बर्तना बहुत जरूरी है।सर्जरी के बाद लगभग एक महीने तक आंखों को नहीं रगड़ना चाहिए। डॉक्टर आंखों पर हाथ नहीं लगाने की सलाह देते हैं, क्योंकि इससे सर्जरी के दौरान लगने वाले टांको के हटने का डर रहता है और संक्रमण का भी खतरा हो सकता है। यदि आपकी आंखों में जलन या खुजली जैसी समस्या होती है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

एक सप्ताह तक घर में रहने की कोशिश करें - आंखों की सर्जरी होने के बाद मरीज को करीब-करीब एक सप्ताह तक घर में ही रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि घर से बाहर निकलने पर धुल, प्रदुषण, इत्यादि का आंखों में जाने का डर रहता है और इससे आंखों में जलन या खुजली हो सकती है, जो परेशानी का कारण बनती है। साथ ही सर्जरी के बाद आपको साल भर तक तेज या तीखे धूप से बचने की सलाह दी जाती है। 

आंखों को पानी से बचाएं - यदि आपके आंख की सर्जरी होती है तो सर्जरी के बाद कुछ समय तक नहाने और बाल धोने से बचें। अगर आपको नहाना या बाल धोना जरूरी है तो आंख को पानी से पूरी तरह सुरक्षित रखें, नहीं तो थोड़ा सा भी पानी आपके आंख में जाने पर नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में आंखों पर कपड़ा बांधा जा सकता है या इसके अलावा दुसरे की सहायता लेकर भी नहाया जा सकता है, ताकी आंखों को पानी से बचाया जा सके।

बंद चश्मा पहने - आंखों की सर्जरी के बाद इसे धुल-मिट्टी से बचाना बहुत जरूरी होता है, इसलिए बंद चश्मा पहनने की सलाह दी जाती है। यह आपकी आंखों को सुरक्षित रखने में मदद करता है। चश्मा आपको सूर्य के यूवी किरणों से बचाने में भी बचाने में मदद करता है, साथ ही डायरेक्ट सूर्य के किरणों से संपर्क न हो, इसका भी काम करता है। ऑपरेशन के बाद सावधानी बर्तना आंखों के जीवन को और सुरक्षित बनाता है। 

एक्सरसाइज से बचें - आंखों का ऑपरेशन होने के बाद किसी भी तरह के एक्सरसाइज/व्यायाम करने से बचना चाहिए। साथ ही कोई भी भारी काम नहीं करना चाहिए। इससे आंखों पर जोर पड़ता है, जो कि नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा, खेल-कुद करने से भी बचने की सलाह दी जाती है।

सारांश

आंखों की समस्या किसी को भी हो सकती है, यह समस्या छोटी हो सकती है या बड़ी भी हो सकती है। आंखों की बड़ी समस्या में सर्जरी की जरूरत पड़ती है और सर्जरी का नाम आते ही यह भारी खर्चों की तरफ भी इशारा करती है। यदि सर्जरी के खर्चों की बात करें तो आज के दौर में चिकित्सा मुद्रास्फिति काफी महंगी हो गई है और सर्जरी के लागत में बहुत बढ़ोतरी हुई है। 

सभी के पास भारी खर्च के लिए बराबर पैसे नहीं होते है और उन्हें ऋण की सहायता लेनी पड़ती है, ऐसे में एक उपाय और भी है जहां आपको कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आप सर्जरी के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) भी खरीद सकते हैं, जहां आपके बीमारी और सर्जरी के खर्चों को आसानी से कवर कर लिया जाता है। हेल्थ इंश्योरेंस होने पर आप बीमारी के इलाज के लिए खर्चों की चिंता से मुक्त रहते हैं और आप वित्तीय रूप से कमजोर नहीं पड़ते हैं। 

आप चाहें तो, केयर हेल्थ के ऑपरेशन मेडिक्लेम प्लान (Operation Mediclaim Plan) को खरीद सकते हैं जहां आपके सर्जरी के खर्चों को कवर किया जाता हैं। ऑपरेशन मेडिक्लेम आपके सर्जरी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है और साथ ही कई सारी स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलती है। इसलिए स्वास्थ्य बीमा आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। 

अब सर्जरी होने के बाद आपको अपने आंखों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है, नहीं तो आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपकी समस्या को और भी बढ़ा सकती है। आंखों की सर्जरी होने के बाद, आंखों को रगड़ना नहीं चाहिए, आंखों को पानी से बचाना चाहिए, एक्सरसाइज नहीं करें, चश्मा पहन कर रहें, इत्यादि। इसके अलावा आपको डॉक्टर के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।

>> जाने: मोतियाबिंद सर्जरी के लिए स्वास्थ्य बीमा की आवश्यकता

डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही चिकित्सीय सलाह के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।

Articles by Category

  • Need Assistance? We Will Help!

  • Q. क्या आंखों के ऑपरेशन के बाद दर्द होता है?

    मोतियाबिंद ऑपरेशन में दर्द नहीं होता है, लेकिन बाद में आंखों में दर्द या आंखों में पानी आने जैसा महसूस हो सकता है, जो कि सामान्य है। यह ज्यादा समय तक नहीं रहता है।

    Q. आंख के ऑपरेशन के बाद कितने दिन आराम करना चाहिए?

    आंख के ऑपरेशन के बाद आराम करें और भारी काम से बचें। मोतियाबिंद ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही आप अपनी दृष्टि में सुधार देख सकते हैं। यह बहुत जरूरी है कि आप ऑंखों की सर्जरी के बाद दो-तीन दिनों तक आराम जरूर करें।

Loading...