Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
calendar_monthPublished on 20 Feb, 2020
autorenewUpdated on 15 Jan, 2025
visibility156036 Views
nest_clock_farsight_analog3 min Read
Written by Care Health Insurance
favorite7Likes
क्या आप जानते हैं, ब्लड प्रेशर क्यों बढ़ता है? हाई ब्लड प्रेशर एक गंभीर समस्या हैं, जिसमें ब्लड का दबाव 90/140 या इसके उपर पहुंच जाता है। ऐसे में शरीर के धमनियो में ब्लड का प्रेशर बहुत बढ़ जाता है। दिनभर में रक्तचाप कई बार बढ़ता और घटता है, लेकिन यदि यह लंबे समय तक बढ़ा रहता है तो यह सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता हैं। इसके कारण ह्रदय रोग, हार्ट फेल्योर और स्ट्रोक जैसी कई गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं।
हाई ब्लड पेशर का मुख्य कारण लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतें हैं, जिसके कारण और भी कई बीमारियाँ हो सकती हैं। बीपी बढ़ने के क्या लक्षण है, यह कई सालों तक पता नहीं चलता है और बिना किसी लक्षण के बढ़ते रहता हैं। इसे हाइपरटेंशन के नाम से भी जाना जाता है। एक बार जब हाइ ब्लड प्रेशर का पता लग जाए उसके बाद दवाइयों और हेल्दी लाइफ स्टाइल के द्वारा इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।
समय पर भोजन ना करना, देर तक स्मार्टफोन चलाना, व्यायाम ना करना इत्यादि। इन सब आधुनिक जीवनशैली के कारण उच्च रक्तचाप का खतरा बढ़ जाता है। इनके अलावा और भी कुछ कारण हैं, जिनके लिए आप जिम्मेदार नहीं होते हैं, जैसे लिंग, उम्र, जीवनशैली इत्यादि। आइए जानते हैं, ब्लड प्रेशर क्यों बढ़ता है, इसके क्या कारण होते हैं, इसके बढ़ने से क्या समस्याएं हो सकती है, क्या ब्लड प्रेशर के लिए हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) ले सकते हैं, आदि।
वैसे तो हाई बीपी के लक्षणों का कई सालों तक पता नहीं चलता है, लेकिन कुछ सामान्य लक्षण हैं, जिसका पता लगने के बाद आप ब्लड प्रेशर जांच करा सकते हैं:-
आज के आधुनिक युग मे हर कोई स्ट्रेस से ग्रस्त है| पहले यह बीमारी बुज़ुर्गो में पाई जाती थी लेकिन अब यह युवको और बच्चों को भी होने लगी है| नौकरीपेशा लोग दफ़्तर के काम से स्ट्रेस में रहते हैं, वही ग्रहणी, जिन्हें घर संभालने का स्ट्रेस होता है। स्ट्रेस के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ाने वाले हॉर्मोन्स निकलते हैं जो रक्त वाहिकाओं पर दबाव डालते है और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है।
अगर आप कभी कभार सिग्रट पीते हैं, तब भी आपको हाइपरटेंशन हो सकता है। सिग्रेट में निकोटिन कोशिकाओं को संकुचित कर देता है। ज़्यादा मात्रा में शराब का सेवन भी आपको हाइपरटेंशन का शिकार बना सकता है।
ब्लड प्रेशर के बढ़ने से निम्नलिखित समस्याएं हो सकती है:-
उच्च रक्तचाप को बिना किसी दवाई के प्रयोग से भी सामान्य स्तर पर लाया जा सकता है| इसके लिए जरूरी है अपनी जीवन शैली में बदलाव करना। यदि आप अपने जीवन में निम्नलिखित बदलाव लाते हैं, तो आप इस गंभीर बीमारी से निजात पा सकते हैं। हाइपरटेंशन से बचना है तो अपने वजन को बढ़ने ना दें। नियमित व्यायाम से हाइपरटेंशन को कम किया जा सकता है। व्यायाम करने से दिमाग को शांति मिलती है, और मानसिक तनाव कम हो जाता है।
संतुलित आहार का सेवन करें और नमक का इस्तेमाल कम से कम करें। शराब की मात्रा को सीमित करें और धुम्रपान बंद कर दें। ऐसे करने से आपको हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। हाई ब्लड प्रेशर के लिए आप हेल्थ इंश्योरेंस भी ले सकते हैं। यह बीमित व्यक्ति की चिकित्सा और सर्जिकल लागत को कवर करता है। आप केयर हेल्थ इंश्योरेंस के सीनियर सिटीजन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान(Senior Citizen Health Insurance Plans) को ले सकते हैं।
>> Check: हाइपरटेंशन हेल्थ इंश्योरेंस
डिस्क्लेमर: हाई ब्लड प्रेशर के दावों की पूर्ति पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन है।
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Care Health Insurance in Health & Wellness
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Care Health Insurance in Diseases
प्लेटलेट्स की कमी के लक्षण, कारण और इलाज क्या है Care Health Insurance in Diseases
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Care Health Insurance in Diseases
कोर्टिसोल हार्मोन को कैसे कम करें? देखें, इसके बढ़ने के लक्षण Care Health Insurance in Diseases
Are You Celebrating Love or Inviting Diseases? Care Health Insurance in Festive days
International Epilepsy Day 2025: Raising Awareness and Celebrating Strength Care Health Insurance in Awareness Days
शिशुओं के पेट दर्द में ग्राइप वाटर के फायदे और नुकसान Care Health Insurance in Health & Wellness
keyboard_arrow_down Health Insurance Articles
open_in_newkeyboard_arrow_down Travel Insurance Articles
open_in_new