Care Insurance
  • calendar_monthPublished on 4 Apr, 2024

    autorenewUpdated on 4 Jan, 2025

  • visibility258905 Views

    nest_clock_farsight_analog4 min Read

किसी भी उम्र के पुरुष और महिलाों के पेशाब में जलन हो सकता है। इस तरह के जलन या दर्द को डिस्यूरिया कहा जाता है। सामान्यतौर पर, यह जलन या दर्द मूत्रमार्ग में या आपके जननांगों के आसपास महसूस होती है, आपको बतादें कि, मूत्रमार्ग वह ट्यूब है जो आपके मूत्राशय से आपके पेशाब को बाहर निकालता है। पेशाब में जलन की समस्या महिलाओं में ज्यादा पाई जाती है। पेशाब के रास्ते जलन का मतलब यह नहीं है कि आपको इसकी बीमारी है, बल्की यह किसी अन्य बीमारियों के लक्षण हैं, जैसे, यूटीआई, इत्यादि।

पेशाब में जलन होने के लक्षण क्या है?

पेशाब में जलन होना स्वयं ही कई दूसरी बीमारियों का लक्षण हैं, जो निम्नलिखित प्रकार से है:-

  • बुखार
  • पेट में दर्द
  • उल्टी और मतली
  • दस्त
  • जांघ में दर्द होना
  • पेल्विक क्षेत्र में दर्द होना
  • अनियंत्रित कंपकंपी
  • यूरिन से ज्यादा स्मेल आना
  • योनि की समस्या
  • सेक्स के दौरान दर्द 
  • एड्स
  • सिफलिस 
  • क्लैमाइडिया
  • असाधारण ब्लीडिंग

पेशाब में जलन का कारण क्या है?

एक बात यह भी है कि डॉक्टर हमेशा पेशाब में जलन होने का कारण (urine m jalan ke karan) को पहचान नहीं पाते है, टॉयलेट में जलन के कारणों का पता लगाने के लिए टेस्ट बहुत जरूरी होता है। गर्मी के कारण पेशाब में जलन भी हो सकता है। आइए जानते हैं, लेडीस के पेशाब में जलन क्यों होती है पुरुषों और महिलाओं के पेशाब में जलन होने का कारण और उपाय निम्नलिखित है:-

  • ब्लैडर में संक्रमण
  • यूरिनरी ट्रैक में इंफेक्शन
  • योनी संक्रमण
  • बच्चेदानी में सूजन होना (एंडोमेट्राइटिस)
  • कैंसर
  • प्रोस्टेट की बीमारी
  • मूत्राशय 
  • मूत्रपथ के बाहर संक्रमण
  • किडनी स्टोन
  • यौन संचारित संक्रमण

पेशाब में जलन और दर्द होने से बचाव के उपाय क्या है?

पेपेशाब में जलन का तुरंत इलाज के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। पेशाब में दर्द होना घरेलू उपाय निम्नलिखित है:-

  • ज्यादा से ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें।
  • ज्यादा देर तक मूत्र को दब कर ना रखें।
  • यौन स्वच्छता को बना कर रखें।
  • यौन संबंध बनाने के बाद यूरिन पास करें।
  • कई पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाने से बचें।
  • जननांगो को उत्तेजित करने वाले प्रोडक्ट से बचें।
  • सुरक्षित यौन संबंध बनाने का प्रयास करें।

>> इसे भी पढ़ें - यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करने का उपाय और घरेलू उपचार

पेशाब में जलन और दर्द के लिए टेस्ट कौन से होते हैं?

आमतौर पर पेशाब में जलन या पेशाब करने के दौरान दर्द होना स्थाई नहीं होता है और इस तरह की समस्याओं का इलाज करने की जरूरत नहीं होती है। कभी-न-कीभी सभी लोग ऐसे समस्याओं से जूझते होंगे। लेकिन यदि पेशाब में जलन या दर्द लंबे समय से चल रहा है या लगातार बढ़ रहा है तो आपको डॉक्टर से चेक कराना चाहिए। पेशाब में दर्द या जलन का निदान करने के लिए डॉक्टर आपकी मेडिकल हिस्ट्री चेक करते हैं, जननांगों की जांच करते हैं, पेल्विक टेस्ट होता है, इत्यादि। इसके पशाब में जलन का निदान करने के लिए कुछ लैब टेस्ट भी हो सकते हैं। लैब टेस्ट निम्नलिखित है:-

  • यूरिन टेस्ट - यूरिन टेस्ट मूत्राशय में इन्फेक्शन का पता लगाने के लिए किया जाता है।
  • ब्लड टेस्ट - ब्लड टेस्ट खून में बैक्टीरिया की जांच करने के लिए किया जाता है या लैब में किसी और चीजों की जांच के लिए सैंपल भेजा जाता है।
  • बैक्टीरियल कल्चर - यूरिनरी ट्रैक या योनी में इंफेक्शन की जांच के लिए संक्रमित क्षेत्र से द्रव या पदार्थ एकत्र कर सैंपल के तौर पर जांच के लिए लिया जाता है।
  • यौन संचारित जांच - इसमें विभिन्न प्रकार के यौन संचारित रोग के लिए यह टेस्ट किया जाता है।

पेशाब में जलन का घरेलू उपचार क्या है?

पेशाब में जलन होने पर क्या करें(peshab me jalan ho to kya kare)? पेशाब में जलन होने पर आप कुछ घरेलू नुस्खा अपना कर ठीक कर सकते हैं। पुरुषों और महिलाओं को बार-बार पेशाब आना और जलन होना घरेलू उपाय निम्नलिखित है:-

  • खीरा - पेशाब में जलन को दूर करने के लिए खीरा बहुत आसान उपाय है। यह शरीर से विशैले पदार्थ को दूर करता है और आपकी बॉडी को हाइड्रेट रखता है। इसके सेवन से आपके शरीर का टेम्परेचर भी सामान्य रहता है।
  • दही - यूरिन में जलन के घरेलू उपाय के लिए दही बहुत ही कारगर साबित है। दही आपके शरीर में संक्रमण से लड़ने में असरदार साबित होता है। इसके सेवन से योनी का PH Level भी सामान्य रहता है। यह आपके शरीर से खराब बैक्टीरिया को नष्ट करता है और अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है।
  • अदरक - अदरक कई बीमारियों में घरेलू इलाज का काम करता है। इसमें मौजूद एंटीवायरल गुण आपके पेशाब में होने वाले जलन और दर्द को ठीक करने में कारगर है। 
  • नारियल पानी - बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी का बहुत इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही यह महिलाओं में पेशाब के जलन को दूर करने के लिए भी बेहतरीन उपाय है। इससे शरीर के खराब बैक्टीरिया से लड़ने में भी मदद करता है।
  • हल्दी - हल्दी में एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाया जाता है। यह सूजन रोधी है और दर्द को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

सारांश

पेशाब में जलन होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन यदि यह लंबे समय तक बना रहता है तो यह चिंता की बात हो सकती है। ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। पेशाब में जलन होने के लक्षण है, बुखार, पेट में दर्द, उल्टी और मतली, दस्त, पेल्विक क्षेत्र में दर्द, इत्यादि। पेशाब में जलन होने के कारण ब्लैडर में संक्रमण, यूरिनरी ट्रैक में इंफेक्शन, योनी संक्रमण, एंडोमेट्राइटिस, कैंसर इत्यादि।

पेशाब में जलन से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सवन करें, यूरिन को रोक कर नहीं रखें, सुरक्षित यौन संबंध बनाएं, यौन स्वच्छता बनाएं रखें, इत्यादि। इसके घरेलू इलाज में खीरा का सेवन, दही, हल्दी, अदरक इत्यादि के द्वारा आप जलन को ठीक कर सकते हैं। इस तरह की बीमारियों को नजरअंदाज न करें नहीं तो आगे चल कर यह गंभीर समस्या बन जाती है और आपको वित्तीय रूप से कमजोर बनाती है।

आज के समय में स्वास्थ्य बीमा (health insurance policy) का होना बहुत जरूरी है, यह आपको बीमारियों के इलाज में वित्तीय रूप से मदद करता है और आप टेंशन फ्री होकर इलाज कराने में ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। आप केयर हेल्थ के फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Family Health Insurance) को खरीद सकते हैं, जहां आपको एक ही पॉलिसी में परिवार के सभी सदस्यों के लिए बीमा मिल जाता है। साथ है, स्वास्थ्य बीमा की और भी बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त हो जाती है।

डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही चिकित्सीय सलाह के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।

Articles by Category

  • Need Assistance? We Will Help!

Loading...