Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
calendar_monthPublished on 15 Jan, 2020
autorenewUpdated on 10 Jan, 2025
visibility7951 Views
nest_clock_farsight_analog3 min Read
Written by Care Health Insurance
favorite1Like
मातृत्व किसी भी महिला के जीवन का सुखद अनुभव होता है। इस दुनिया में नया जीवन लाना एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होती है। यह समय इतना आसान नहीं होता है, लेकिन मैटरनिटी इंश्योरेंस आपको मानसिक और वित्तीय रूप से तैयार कर आपके मातृत्व की राह को आसान कर देती है। इसलिए, यदि आप फैमिली प्लानिंग करने जा रहे हैं, तो आपको प्रेगनेंसी इंश्योरेंस प्लान का विकल्प जरूर चुनना चाहिए। यह आपके गर्भावस्था से संबंधित नॉर्मल डिलीवरी , सीजेरियन, प्रसव से पहले और बाद की देखभाल , और टीकाकरण से संबंधित खर्चों को कवर करता है। यह बीमा आपको गर्भावस्था के समय सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाऐं सुनिश्चित कराता है। इस आर्टिकल में जानिए क्या है मैटरनिटी इंश्योरेंस (Maternity Insurance) और इसके महत्वपूर्ण फायदे।
मां बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का एहसास दिलाता है। लेकिन आजकल बढ़ते हॉस्पिटल के खर्चों और महंगाई के कारण यह नए दंपतियों के लिए बहुत खर्चीला साबित हो रहा है। इसलिए मैटरनिटी कवर आपको वित्तीय रूप से तैयार रखने के लिए एक बेहतर उपाय है, जिनसे इन खर्चों से निपटा जा सकता है। इसके अंतर्गत गर्भ धारण करने के बाद से ही नियमित डायग्नोस्टिक टेस्ट, दवाएँ, अस्पताल में होने वाले खर्च, डिलीवरी व्यय इत्यादि खर्च बीमा कंपनी कवर करती है। मुख्य तौर पर इसमें शिशु के जन्म से जुड़े और अस्पताल में भर्ती होने वाले खर्च शामिल होते हैं।
मैटरनिटी कवर हर मां को हेल्थ सेक्योरिटी प्रदान करता है। मातृत्व देखभाल की लागत तेज गति से आगे बढ़ रही है, ऐसे में डिलीवरी के दौरान होने वाले अतिरिक्त ख़र्चों के प्रति तैयार रहना बहुत जरूरी है। ऐसे में मातृत्व बीमा कवर यानि मैटरनिटी इंश्योरेंस इसके लिए एक बेहतर समाधान है। आइये जानते हैं, मैटरनिटी हेल्थ इंश्योरेंस के अंतर्गत क्या कवर किया जाता है?
इस मैटरनिटी इंश्योरेंस के कवर में अस्पताल में भर्ती होने से 30 दिन पहले से जांच टेस्ट, दवाएँ, परामर्श शुल्क, कमरे के शुल्क, नर्सिंग, सर्जरी शुल्क, इत्यादि जैसे खर्च शामिल होते हैं। इसके अलावा अस्पताल से पोस्ट डिस्चार्ज के 60 दिन बाद के खर्चे भी कवर होते हैं।
इमरजेंसी की स्थिति में किसी भी नेटवर्क अस्पताल में कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन की सुविधा इसके तहत मिलती है। इस सुविधा के लिए आपको प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है, और कैश डिपॉजिट की औपचारिकताएं पूरी करना भी अनिवार्य नहीं होता है। आपको सिर्फ अस्पताल में और अपने बीमाकर्ता को सूचित करना होगा। बाद में, सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर आपकी बीमा कंपनी सीधे अस्पताल के बिलों का भुगतान करती है।
गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने तक एम्बुलेंस के खर्च की भरपाई भी मातृत्व बीमा योजनाओं में शामिल हैं।
इस बिमा योजना में नवजात शिशु कवर जन्म के 1 दिन से 90 दिनों तक उपलब्ध होता है। इसमें पॉलिसी के तहत निर्दिष्ट सीमा तक बच्चे की हेल्थ केयर आवश्यकताओं से संबंधित खर्च शामिल होते हैं।
एक अच्छे अस्पताल में चिकित्सा उपचार सुविधाओं के साथ प्रसव यानी डिलीवरी, आजकल काफी महंगी हो गयी है। हर कोई डिलीवरी की अवधि के दौरान इतनी बड़ी राशि को खर्च करने में सक्षम नहीं होता है। इसलिए, यदि आप बिना किसी वित्तीय दबाव के अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए सर्वोत्तम मातृत्व सेवाएं प्राप्त करना चाहते हैं, तो मातृत्व बीमा कवरेज यानी गर्भावस्था मेडिक्लेम का चयन करें, क्योंकि इसमें गर्भावस्था के कारण होने वाले सभी खर्च शामिल होते हैं।
ऐसे में आप केयर हेल्थ इंश्योरेंस के मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान “जॉय” को ले सकते हैं, जो सामान्य गर्भावस्था, श्रम और प्रसव पूर्व और बाद के खर्चों को वहन करती है। एक व्यापक हेल्थ इंश्योरेंस चयन करके, आप मां और नवजात शिशु दोनों के स्वास्थ्य संबंधी खर्चों के लिए कवरेज प्राप्त कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: सभी प्लान की सुविधाएँ, लाभ, कवरेज और दावा पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। कृपया ब्रोशर, सेल्स प्रॉस्पेक्टस और पॉलिसी दस्तावेजों को ध्यान से देखें।
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Care Health Insurance in Health & Wellness
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Care Health Insurance in Diseases
प्लेटलेट्स की कमी के लक्षण, कारण और इलाज क्या है Care Health Insurance in Diseases
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Care Health Insurance in Diseases
How to Avoid Maternity Insurance Claim Rejection? Care Health Insurance in Maternity
What are the Postpartum Care for New Mothers? Care Health Insurance in Fitness
Nesting Instinct While Pregnant Care Health Insurance in Maternity
Why is Reproductive Health Important? Care Health Insurance in Maternity
keyboard_arrow_down Health Insurance Articles
open_in_newkeyboard_arrow_down Travel Insurance Articles
open_in_new