Care Insurance

मैटरनिटी इन्शुरन्स पॉलिसी चुनते हुए रखे इन खास बातों का ख़याल

  • calendar_monthPublished on 15 Jan, 2020

    autorenewUpdated on 19 Feb, 2024

  • visibility8990 Views

    nest_clock_farsight_analog3 min Read

सर्वश्रेष्ठ मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन चुनने के लिए 8 टिप्स

दुनिया में किसी भी महिला के लिए मां बनना जीवन का सबसे सुखद अनुभव होता है। इस समय आप एक नए जीवन को इस दुनिया में लाते हैं। हर कोई चाहता है नवजात शिशु की डिलीवरी आखिरी मिनट तक अच्छी तरह से हो। लेकिन बढ़ती महंगाई और खर्च के साथ नॉर्मल और सिजेरियन दोनों तरह के डिलीवरी चार्जेस महंगे हो गए हैं । इसलिए यह जरूरी है कि आपको पहले से ही अच्छी तरह से प्लान बना लेनी चाहिए, क्योंकि मातृत्व स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में प्रतीक्षा अवधि लंबी होती है, जो अधिकांश उपभोक्ताओं के लिए मुश्किल साबित हो सकती है। आपको बतादें कि प्रतीक्षा अवधि के बिना मातृत्व बीमा पॉलिसी संभव नहीं है। इस आर्टिकल में जानिए वो जरूरी बातें जो आपको मैटरनिटी इन्शुरन्स पॉलिसी खरीदते समय ध्यान रखनी चाहिए।

कवरेज और सब लिमिट्स (उप सीमाएं)

मैटरनिटी इंश्योरेंस क्यों जरूरी है? मैटरनिटी इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बिंदु मातृत्व लाभ है जिसमें  कवरेज सीमा, सामान्य और सीजेरियन डिलीवरी के लिए सब लिमिट्स मौजूद हैं। आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार वही प्रेगनेंसी इंश्योरेंस प्लान चुनें जो अधिकांश मातृत्व कवरेज और सब लिमिट्स प्रदान करते हैं।

वेटिंग पीरियड

क्या आप जानते हैं, मैटरनिटी इंश्योरेंस कब लेना चाहिए? बिना किसी प्रतीक्षा अवधि वाली मातृत्व बीमा योजनाएं नहीं होती है, इसलिए आमतौर पर अधिकांश मैटरनिटी इंश्योरेंस पॉलिसी देने वाले लंबी प्रतीक्षा अवधि प्रदान करते हैं, यानी आपको पॉलिसी का फायदा उठाने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। इसलिए आपको ऐसे इंश्योरस का चयन करना चाहिए, जिसमें कम प्रतीक्षा अवधि के साथ मातृत्व बीमा। इस लंबी प्रतीक्षा अवधि से बचने के लिए, आपको पॉलिसी आवश्यकता से पूर्व ही खरीद लेनी चाहिए। 

प्री एंड पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन खर्च

आपको ऐसा गर्भावस्था मेडिक्लेम चुनना चाहिए जो हॉस्पिटलाइजेशन से पहले और बाद होने वाले खर्चों के लिए कवरेज देता हो। यानी आपकी बीमा पॉलिसी ऐसी होनी चाहिए जो नवजात और माँ की प्री और पोस्ट डिलीवरी का पूरी तरह से ख्याल रखें ।

प्रसव से पहले और बाद के खर्च

प्रेगनेंसी इंश्योरेंस प्लान में यह एक और महत्वपूर्ण कवरेज है, जो चाइल्ड केयर के खर्चों को वहन करता है जिसमें डॉक्टर के परामर्श शुल्क के साथ-साथ दवा की लागत भी शामिल होती है। ध्यान रखें की आपकी मैटरनिटी इंश्योरेंस पॉलिसी भी ये खर्च कवर करती हो।

टीका करण कवर (वैक्सीनेशन कवर)

नवजात शिशुओं का टीका करण अनिवार्य है जो उसे अनेक खतरनाक बीमारियों से बचाता है। एक सही मातृत्व बीमा टीका करण खर्च के लिए भी कवरेज प्रदान करता है। इसलिए वही मैटरनिटी मेडिकल पॉलिसी चुने जो की आपके बच्चे को बीमारियों से और आपको अनावश्यक खर्चो से बचाए रखे।

एक्सक्लूशन

गर्भावस्था के लिए सबसे अच्छा बीमा योजना खरीदने से पहले आपको उसके एक्सक्लूशन पर भी ध्यान देना चाहिए। नॉन-एलोपैथिक उपचार लागत, स्वयं की चोट के कारण होने वाले खर्च , शराब के कारण या उससे उत्पन्न होने वाले खर्च , चश्मा, लेंस, दंत चिकित्सा उपचार की लागत, जन्म जात रोग इत्यादि इसमे कवर नहीं होते हैं। इसलिए आपको ऐसी मातृत्व बीमा पॉलिसी चुनना चाहिए जिसमे कम से कम एक्सक्लूशन हो।

कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर

क्या आप जानते हैं, मातृत्व बीमा का दावा कैसे करें? या दावा करने के झंझट से बचने के लिए हमेशा वही पॉलिसी चुने जो कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर देता हो। ताकि बच्चे की डिलीवरी के समय अस्पताल में भर्ती होने पर आपको अपनी जेब से पैसे देने की जरूरत ना पड़े। सभी चिकित्सा, सर्जिकल और उपचार बिलों का भुगतान बीमा प्रदाता द्वारा सीधे नेटवर्क अस्पताल को किया जाए।

प्रीमियम

प्रीमियम वह राशि है जिसे आपको निर्दिष्ट अंतराल के बाद बीमाकर्ता को भुगतान करना होता है। आप वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन प्रीमियम कैलकुलेटर की मदद से प्रीमियम का आकलन(जोड़-घटाव) कर सकते हैं और उस मैटरनिटी इंश्योरेंस पॉलिसी (Maternity Insurance Policy) का विकल्प चुन सकते हैं जो आपको वित्तीय नुकसान से बचाए, आपकी जेब पर बोझ न डालें, और आपके कठिन समय में आपका साथ दे।

मातृत्व कवरेज के साथ स्वास्थ्य बीमा योजना विभिन्न महत्वपूर्ण नियमों और शर्तों के साथ आती है। और कवरेज अलग-अलग बीमाकर्ताओं के साथ विभिन्न नीतियों के साथ भिन्न हो सकते हैं। इसलिए केयर आपको दे रहा है व्यापक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी जिसमें कम प्रीमियम पर अधिकतम कवरेज मिलती है। तो आप सर्वोत्तम मैटरनिटी इंश्योरेंस का चयन कर अपनो को सही स्वास्थ सुरक्षा प्रदान करें।

>> जाने: मैटरनिटी इन्शुरन्स के महत्वपूर्ण लाभ

डिसक्लेमरसभी प्लान की सुविधाएँ, लाभ, कवरेज और दावा पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। कृपया ब्रोशर, सेल्स प्रॉस्पेक्टस और पॉलिसी दस्तावेजों को ध्यान से देखें।

Articles by Category

  • Need Assistance? We Will Help!

  • Q. गर्भावस्था बीमा के तहत न्यूनतम और अधिकतम बीमा राशि क्या है?

    गर्भावस्था बीमा के तहत न्यूनतम बीमा राशि 3,00,000 और अधिकतम बीमा राशि 5,00,000 है।

    Q. मैटरनिटी इंश्योरेंस में क्या कवर नहीं होता है?

    गर्भावस्था की इस स्थिति को बहुत जटिल माना जाता है, इसलिए प्रेग्नेंसी इंश्योरेंस के हेल्थ कवरेज के अंतर्गत नहीं आती है।

    Q. मैटरनिटी हेल्थ कवरेज के लिए क्लेम कैसे करें?

    मैटरनिटी हेल्थ कवरेज जन्म से 30 दिन पहले और प्रसव के 60 दिन बाद तक प्रसूति संबंधी अस्पताल में भर्ती होने को कवर करता है। यह सुविधा क्लेम टीम से बात कर के प्राप्त किया जा सकता है।

Loading...